Reported By: Satendra Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी होने पर की कार्यवाही:
मऊरानीपुर, झाँसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के परिसर में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों द्वारा अस्पताल परिसर में एंबुलेंस वाहनों को खड़ा रखने की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी अजय कुमार व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर ने अपनी टीम के साथ अस्पताल परिसर में खड़ी दो प्राइवेट एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई की साथ ही परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कुछ स्वास्थ्य कर्मचारियों की संलिप्त के चलते गंभीर रूप से घायल मरीज के तीमारदारों को प्राइवेट एंबुलेंस लेने के लिए हर प्रकार की कोशिश की जाती है। इस गोरखधंधे में कुछ अराजकतत्व सहित स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल बताए जाते हैं। जिसके कारण अस्पताल परिसर में 24 घंटे प्राइवेट एंबुलेंस की उपस्थिति नजर आती थी। जिसकी शिकायतें लोगों द्वारा बार-बार करने पर समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
इतना ही नहीं उक्त अधिकारियों द्वारा सुखनई नदी के घाटों के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। वहीं सुखनई घाट पर वर्षों से बिक रही अवैध कच्ची शराब की सूचना को लेकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कच्ची शराब बिक्री कर रही पड़कुला जाति की महिलाएं मौके से भाग गई। मौके से बरामद सैकड़ो लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया