Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
त्रिवेणी एक्सप्रेस में आग लग गई, वहीं ट्रेन में आग लगने के बाद उठता हुआ धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गया:
सोनभद्र: जिले के खैराही स्टेशन के पास कर्मा थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को डिलही के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस में आग लग गई। वहीं ट्रेन में आग लगने के बाद उठता हुआ धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालंकि ड्राईवर की सूझबूझ से सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।वहीं ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद यात्री ट्रेन छोड़ कर बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग पर पहुंच गए हैं। मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर आकर कई यात्री सवारी गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य तक गए।
आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ
यात्रियों की मानें तो इस ट्रेन में दो बार आग लग चुकी है। पहली आग लूसा के करीब लगी और अब दोबारा डिलही के पास आग लगी है। हालांकि आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ है।आग लगने के बाद ज्यादातर यात्री ट्रेन से उत्तर गए। इनमें से कुछ लोग बस से चले गए। वहीं आग किस कारण से लगी है इसका अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारणों के बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में सेल फोन पर बातचीत में खैराहि स्टेशन मास्टर बी पी सिंह ने कहा कि ट्रेन के चक्के में ब्रेक लग गया था जिसके कारण धुआं उठने लगा था। इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेन चोपन के लिए रवाना हो गई है।