मन्दसौर(दलोदा) - श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सात दिवसीय मान स्तंभ एवं जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा : NN81

Notification

×

Iklan

मन्दसौर(दलोदा) - श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सात दिवसीय मान स्तंभ एवं जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जाएगा : NN81

04/02/2025 | फ़रवरी 04, 2025 Last Updated 2025-02-04T10:46:15Z
    Share on

 Reported By: Ajay Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


14 फरवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित

मन्दसौर जिले के तहसील दलोदा नगर के दीपक कॉलोनी अयोध्या नगरी स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री 1008 आदिनाथ जिनबिम्ब मान स्तंभ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उक्त आयोजन दिव्य तपस्वी राष्ट्रसंत आचार्य 108 श्री सुंदरसागर जी महाराज साहब एवं उनके 27 ससंघ साधु एवं साध्वी संघ के सानिध्य में होगा। आयोजन की जानकारी देते हुए दिगंबर समाज अध्यक्ष निलेश जैन  नगरी वाले ने बताया कि अयोध्या नगरी स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जीर्णोद्धार स्वरूप हो रहे  आयोजन में मंदिर परिसर में आगामी 14 फरवरी से 20 फरवरी तक रमणीय मान स्तंभ एवं जिनबिम्ब श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव गजरथ महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ आयोजित किए जाएंगे। जिसमें प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी आशीष भैया पुण्यांश भोपाल, सहप्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी विकास भैया बाल ब्रह्मचारी उमंग भैया एवं पंडित संदीप शास्त्री द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठाएं कराई जाएगी। इस दौरान सात दिवसीय विभिन्न आयोजन भी होंगे। 


सकल जैन समाज द्वारा की जा रही तैयारीया, नगर को सजाएंगे

सकल दिगंबर जैन समाज दलोदा द्वारा आयोजित उक्त आयोजन में दलोदा सकल जैन समाज द्वारा मिलकर कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर मिलकर तैयारी की जा रही है। इसके लिए नगर के सकल जैन समाज के चतुर्विद श्रीसंघ श्री साधुमार्गी जैन संघ, श्री स्थानकवासी जैन संघ, श्री श्वेतांबर जैन समाज, श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा सामूहिक रूप से तैयारी की जा रही है। महोत्सव के लिए दलोदा नगर के मुख्य मार्गो को स्वागत द्वार, तोरण, धर्मध्वजा एवं विद्युत साजसज्जा कर सजाया जाएगा।  वहीं आयोजन के सुचारू संचालन के लिए सोमवार रात्रि में मंदिर परिसर में सकल जैन समाज की बैठक आयोजित कर आहार, पांडाल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, भोजनशाला समिति, आवास व्यवस्था, नगर एवं मंदिर सजावट, जुलूस व्यवस्था हेतु विभिन्न समितियो का गठन भी किया गया