Reported By: Govind Yadav
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
गरीब की झोपड़ी पर चला बुलडोजर, परिवार ने की न्याय की मांग:
औरैया जिले के ग्राम किशुनपुर में एक गरीब परिवार का आशियाना बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ दिया गया। किशुनपुर गांव निवासी संतोष कुमार, लाखन सिंह, हाकिम सिंह व चतुरी देवी की बनी झोपड़ी को ग्राम पंचायत की जमीन बता कर जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
पीड़ितों का आरोप
वहीं पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। वह न्याय के लिए अधिकारियों के पास गए, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित सियाराम राजपूत ने बताया कि मेरी घर में 7 फरवरी को लड़की की शादी है। और प्रधान मुकेश कुमार से मेरे परिवार का पहले वाद विवाद होने के करण प्रधान मुकेश कुमार द्वारा सिर्फ मेरे ही झोपड़ी को अवैध कब्जा बता कर जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।जो कि मेरा परिवार उस जमीन पर 100 साल से अधिक समय से अपना जीवन व्यतीत कर रहा था वहीं पीड़ित लाखन सिंह ने बताया कि मेरे आस –पास अन्य लोगों के मकान बने हुए हैं। जो कि अवैध भूमि पर निर्माण किए हुए हैं । फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई ।
घर के विध्वंस से बेघर हुए परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हुए जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।