Reported By: Rahul Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
राजस्थान राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में झालावाड़ टीम लेगी भाग-झालावाड़
डग:- 71वीं सीनियर राजस्थान राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जिसमें झालावाड़ की टीम भाग लेगी यह प्रतियोगिता पहले जिला स्तर पर आयोजित हुई थी जिसमें कही खिलाड़ियों ने भाग लिया था इसमें से खिलाड़ियों की प्रतिभा देख कर उनका राज्यस्तरीय टीम के लिए चयन किया गया अब यह टीम जोधपुर में होने जा रही 71वीं सीनियर राजस्थान राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जिसमें झालावाड़ का प्रतिनिधित्व करेगी
टीम में कप्तान और उप कप्तान की भूमिका
इस टीम में कप्तान की भूमिका प्रखर पाटीदार और उप कप्तान की भूमिका प्रियांशु शर्मा निभाएंगे झालावाड़ जिले से टीम जोधपुर के लिए 4 / 02/ 2025 को रवाना होगी झालावाड़ टीम कोच श्री मान शरीफ खान ने बताया कि जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री मान अब्दुल मुजीब खान के द्वारा झालावाड़ टीम को हरी झंडी दिखाई जाएगी