Reported By: Mukesh Singh
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
आधार लिंकिंग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री न करने पर होगी सख्त कार्यवाही - कौशलेंद्र सिंह:
दिनांक: 17 फरवरी 2025 भोपाल - कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजस्व अधिकारियों को आधार लिंकिंग एवं फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जो अधिकारी इस कार्य में ढिलाई बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एडीएम श्री सिद्धार्थ जैन, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों का निराकरण करने तथा आगामी बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को निर्देश - शहर में अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाएं
कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें और जिले की रैंकिंग में सुधार लाएं। कलेक्टर सिंह ने शहर में अवैध अतिक्रमण की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाएं।
कलेक्टर सिंह ने ई-ऑफिस कार्य प्रणाली को लेकर जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की जानकारी जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी भोपाल पर अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भोपाल की वेटलैंड साइट्स के भौतिक सत्यापन को दो दिवस की समय-सीमा में कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में अधिकारियों की निर्धारित दायित्वों के पालन के लिए अपने अधीनस्थों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।