अमेरिका ने प्रवासियों के एक बड़े जत्थे को पनामा भेजा है,पनामा ने इनमें से कई अवैध प्रवासियों को डेरियन प्रांत के एक शिविर में भेज दिया है : NN81

Notification

×

Iklan

अमेरिका ने प्रवासियों के एक बड़े जत्थे को पनामा भेजा है,पनामा ने इनमें से कई अवैध प्रवासियों को डेरियन प्रांत के एक शिविर में भेज दिया है : NN81

20/02/2025 | फ़रवरी 20, 2025 Last Updated 2025-02-20T06:50:13Z
    Share on

   Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 

अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासी जो पनामा में हैं

पनामा सिटी: पनामा ने अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए विभिन्न देशों के उन 98 लोगों को अपने डेरियन प्रांत के एक शिविर में स्थानांतरित कर दिया जिन्होंने अपने देश लौटने से इनकार कर दिया है। एक सरकारी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। इस पूरे मामले से परिचित पनामा के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि डेरियन भेजे गए प्रवासियों ने अपने देश वापस जाने से इनकार कर दिया है और उन्हें तब तक यहीं रखा जाएगा जब तक कि उन्हें लेने के लिए कोई तीसरा देश आगे नहीं आता। 


अन्य लोग पनामा सिटी के एक होटल में पुलिस की निगरानी में है

निर्वासित किए गए ये 98 लोग अमेरिका सरकार द्वारा पनामा भेजे गए 299 प्रवासियों के एक बड़े समूह का हिस्सा हैं। अन्य लोग पनामा सिटी के एक होटल में पुलिस की निगरानी में है और उन्हें उनके देश वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पनामा सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि इन लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन वो पुलिस की निगरानी में हैं और उन्हें होटल से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। ये प्रवासी ईरान भारत नेपाल श्रीलंका पाकिस्तान अफगानिस्तान और चीन सहित अन्य देशों से हैं।


एक चीनी महिला होटल से भाग निकली थी

पनामा की राष्ट्रीय आव्रजन सेवा ने बुधवार को पहले घोषणा की थी कि एक चीनी महिला होटल से भाग निकली थी लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि उसे फिर पकड़ लिया गया है। पनामा के सुरक्षा मंत्री फ्रैंक अब्रेगो ने मंगलवार को कहा था कि पनामा और अमेरिका के बीच प्रवास समझौते के तहत प्रवासियों को चिकित्सकीय देखभाल और भोजन मुहैया कराया जा रहा है।