Reported By: Gajendra Patel
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
कलेक्टर ने माधोपुर नलजल योजना का किया निरीक्षण :
मंडला - कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बिछिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम माधोपुर में नलजल योजना के कार्य का अवलोकन किया। पेयजल सप्लाई के लिए नवनिर्मित पानी की टंकी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएचई के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य ग्राम के सभी घरों में नल कनेक्शन करवाएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक नल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो। टंकी में सीढ़ियों पर रेलिंग लगवाएं। पेयजल के सप्लाई के दौरान प्रतिमाह क्लोरीनेशन अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल का सेम्पल भी लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम बिछिया श्रीमती सोनाली देव, सीईओ जनपद पंचायत बिछिया श्री रमेश मंडावी सहित संबंधित उपस्थित थे।