ग्रामीणों ने लिया फैसला गांव में कहीं नहीं बिकेगी शराब,इस नियम को कोई तोड़ता है तो उस पर जुर्माना भी लागू होगा: NN81

Notification

×

Iklan

ग्रामीणों ने लिया फैसला गांव में कहीं नहीं बिकेगी शराब,इस नियम को कोई तोड़ता है तो उस पर जुर्माना भी लागू होगा: NN81

12/02/2025 | फ़रवरी 12, 2025 Last Updated 2025-02-12T11:51:15Z
    Share on

 Reported By: Mukesh Dubey

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


ग्रामीणों ने लिया फैसला गांव में कहीं नहीं बिकेगी शराब,इस नियम को कोई तोड़ता है तो उस पर जुर्माना भी लागू होगा

पथरिया (दमोह) । पथरिया ब्लॉक के दो ऐंसे गांव जहां अबैध शराब बिक्री नहीं होगी और गांव का कोई भी व्यक्ति अबैध शराब नहीं बेंच सकेगा ऐंसा और यदि कोई इस नियम को तोड़ता है तो उस पर जुर्माना भी लागू होगा और कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। ऐसा पंचायत द्वारा भी प्रस्ताव पारित किया गया है जिसकी सभी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। और जिसे देखकर लगता है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के चलते दिख रहे दुष्प्रभावों को लेकर अब ग्रामीण भी जागरूक होते दिखाई दे रहे हैं और आमजन खुद को सूझबूझ से ही अब इस बुराई से दूर होने का प्रयास कर रहे हैं। जिले के पथरिया ब्लॉक की ग्राम मगरदा एवं दुहाव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर पंचायत में शराबबंदी का फैसला लिया है और इस फैसले में सभी की सहमति शामिल की गई है ग्राम पंचायत में शराबबंदी के फैसले के दौरान पथरिया एवं जेरठ पुलिस एवं जिले में नशा मुक्ति के लिए काम करने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्य भी मौजूद रहे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में शराब खोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है इसलिए गांव के सभी प्रमुख जनों ने मंदिर में बैठकर फैसला किया और ग्राम पंचायत में इसका प्रस्ताव पारित किया गया है अब गांव में ना तो शराब बिकेगी और ना शराबखोरी होगी पथरिया पुलिस एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत के लोगों को भरोसा दिलाया है कि यदि इस फैसले के बाद कोई असामाजिक तत्व इस नियम को तोड़ने या फिर गांव में किसी पर दवाव बनाने का प्रयास करता है तो संगठन इस पर कड़ा एक्शन लेगा और पुलिस द्वारा उसे बख्शा नहीं जाएगा, ज्ञात हो कि इसके पूर्व ग्राम पंचायत मेहलवारा में भी ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री के विरोध में अपना समर्थन दिया था। 

सभी लोग ग्रामीणों द्वारा लिए गए इस फैसले की सराहना कर रहे हैं और जल्द ही दूसरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐंसे प्रयास किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।