Reported By: Vinish Michael
एक विवाहित व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार किया, जब व्यक्ति के घर के लोगों को पता चला तो उन्होंने उस नाबालिग लड़की का गर्भपात कराने के लिए उनका समर्थन किया है :
उल्हासनगर, ठाणे,महाराष्ट्र : एक नाबालिग लड़की से उसके पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है. लेकिन उसके बाद उसके साथ जो हुआ वो उससे भी ज्यादा भयानक था. यह घटना उल्हासनगर में हुई. एक हत्यारे ने अपने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की का बार-बार यौन उत्पीड़न किया।
लड़की 7 महीने की गर्भवती हो गई. जैसे ही हत्यारे को इस बात का एहसास हुआ तो उसने उससे भी बदतर काम किया. दिलचस्प बात यह है कि इस काम में उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया। यह हत्यारा शादीशुदा है.
सागर धमधेरे नाम का यह हत्यारा उल्हासनगर के चोपड़ा कोर्ट इलाके में रहता है। उसने पड़ोस में रहने वाली 16 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म किया। वह लड़की गर्भवती हो गई. जैसे ही उसे इस बात का एहसास हुआ तो उसने 7वें महीने में उसे गर्भपात की गोलियां दे दीं.
फिर उसका गर्भपात हो गया. साक्ष्य मिटाने की नियत से उसके गर्भपात किये गये भ्रूण को खुद ही दफना दिया। उन्होंने स्वयं जाकर मृत शिशु को उल्हासनगर के 17 खंड के श्मशान में दफना दिया। इस बिंदु पर रुके बिना,
इसके बाद उन्होंने बच्ची को इलाज के लिए उल्हासनगर के सरकारी केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस बार उसे अपना नाम और उम्र गलत बताने के लिए मजबूर किया गया। लेकिन आखिरकार पुलिस को इसकी जानकारी मिल ही गई.
इसके बाद हत्यारे समेत उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन सभी को बेड़ियों में जकड़ दिया गया है. पता चला है कि सागर धमधेरे की मदद उसकी सास, बहन और जीजा ने की थी. इसलिए इन सभी के खिलाफ सेंट्रल थाने में पॉक्सो और अन्य कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे ने बताया कि सागर धमधेरे को पुलिस ने हथकड़ी लगा दी है। इसके अलावा पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है.