Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हिंदू संगठन,बालोद शहर,गुरुर नगर सहित खंड स्तर पर मनाएंगे रामजन्मोत्सव कार्यक्रम : NN81

 Reported By: Dinesh Kumar Netam 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


6 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हिंदू संगठन,बालोद शहर,गुरुर नगर सहित खंड स्तर पर मनाएंगे रामजन्मोत्सव कार्यक्रम :

बालोद/गुरुर/डौंडीलोहारा :- विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,मातृशक्ति संगठन इस वर्ष 6 अप्रैल को बालोद जिले भर में रामजन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी कर रहा है। विहिप के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिला मंत्री राज सोनी,मोनू सोनवानी,उमेश सेन,तरुण राठी,हिंदूवादी नेता कमल बजाज,बजरंग दल संयोजक प्रदीप मिनपाल इस आयोजन को लेकर जिला केंद्र में लगातार बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए है। 

इस वर्ष राम जन्म उत्सव में दूसरे जिले से आकर्षक झांकी,अखाड़ा,डीजे संगीत,बाइक रैली व सामूहिक हनुमान चालीसा सहित जय स्तम्भ चौक में रामजी की आरती पूजन व भोजन प्रसादी का व्यवस्था किया जा रहा है। 

विहिप के जिला उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,ओम गोलछा,मातृशक्ति जिला संयोजिका सत्या साहू,स्वेता राजपूत,ममता यदु,पूजा जैन भी संगठन के इस आयोजन को लेकर विशेष रूप से कार्ययोजना बना रहे है।


शहर को सजायेंगे बजरंग दल के कार्यकर्ता:

आयोजन को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। व बजरंगी अपने आराध्य प्रभु श्री राम जी के जन्मोत्सव पर शहर व नगर को तोरण पताको,झंडों से सजाने की तैयारी कर रहे है। 

मातृशक्ति संगठन के सदस्य भगवा साड़ी में बड़ी संख्या में आयोजन में शामिल होने जिले भर से बालोद शहर केंद्र में आएंगे वही दुर्गावाहिनी की बेटियां भी इस आयोजन को भव्यता प्रदान करेगी 

6 अप्रैल को सर्व हिंदू संगठन के पदाधिकारी,समाजिक संगठनों के प्रमुख,मन्दिर समितियों के पदाधिकारी,महिला मंडल,मानसगान मंडली,युवा मंडल सहित साधु संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 


सनातन धर्मसेवको का भी होगा सम्मान:-

हिन्दू संगठनों के द्वारा जिले में सनातन धर्म को लेकर कार्य करने वाले हिंदूवीरो का सम्मान भी किया जाएगा वही जिले के प्रमुख संतो का आगमन भी होगा प्रसिद्ध नाड़ी वैध व संत वीरेंद्र देशमुख जी का भी आगमन बालोद शहर व गुरुर नगर के कार्यक्रम में होगा वे शोभायात्रा में भी शामिल रहेंगे। 

 आयोजन को लेकर हिंदू संगठन व विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख नेताओं ने कहा है कि रामजन्मोत्सव के इस आयोजन को समस्त बालोद जिलावासियों को शहरवासियों को हर एक सनातनी परिवारों को मिलकर भव्य व ऐतिहासिक बनाना है।आयोजन में सभी को शामिल होना है। हर हिंदू परिवार के लोगो को इस शोभायात्रा में शामिल होकर हिंदू एकता का परिचय देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes