Reported By: Satendra kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
झाँसी मे मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरोसा में अज्ञात चोरों ने घर में रखे चांदी के जेवरातो समेत नगदी पर हाथ साफ किया है, जिनकी कीमत करीब 70 हजार रुपए आंकी जा रही है, मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरोसा का है, जहां ग्राम भरोसा निवासी मोतीलाल परिवार समेत खेत पर गए थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, घर के अंदर गोदरेज और बक्से के ताले तोड़कर उसमें रखे चांदी के जेबरात समेत 10 हजार रुपए अज्ञात चोर ले उङे, मोतीलाल का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, घर में रखे चांदी के जेवरात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, जिसकी सूचना उसने मोठ कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस चोरी की वारदात की जांच करते हुए अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी है।