Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 2 मार्च को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं:
IND vs NZ - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर चल निकला है। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं लेकिन दोनों टीमों का अभी ग्रुप स्टेज में एक मैच बाकी है जो 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के बाद ही तय होगा कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच किस टीम से होगा। भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर हैं। मैच से पहले आइए जानते हैं कि दोनों टीमों का वनडे क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है।
60 मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच अभी तक 118 मैच हो चुके हैं जिसमें से 60 में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। वहीं 50 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम विजयी रही है। जबकि 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। आंकड़ों के हिसाब से कह सकते हैं कि जब भी वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ है तो भारत का पलड़ा भारी रहा है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2023 में हुआ था। जब ये दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भिड़ी थीं। तब टीम इंडिया ने 70 रनों से जीत हासिल की थी। उस मैच में भारत के लिए श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने शतक लगाए थे। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए थे। शानदार प्रदर्शन के लिए शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक ही मैच हुआ था
25 साल पहले दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल मुकाबला हुआ था जिसमें कीवी टीम ने 4 विकेट से बाजी मारी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 264 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने क्रिस केन्स के शतक की बदौलत आसानी से टारगेट चेज कर लिया।