Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Written By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
IPL 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ दिन ही बाकी हैं। क्रिकेट फैंस को लंबे समय से आईपीएल के 18 वें सीजन का बेसब्री से इंतजार था जो जल्द ही खत्म होने जा रहा है। 22 मार्च से आईपीएल का आगाज हो जाएगा जिसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स इस बार 9 मैचों की मेजबानी करेगा। इसमें एक क्वालीफायर मैच और फाइनल भी शामिल है।
इस बार आईपीएल के मैच 13 वेन्यू पर खेले जाएंगे
इनमें कोलकाता के अलावा दिल्ली मुंबई चेन्नई बेंगलुरु अहमदाबाद धर्मशाला गुवाहाटी हैदराबाद जयपुर लखनऊ मोहाली का महाराजा यादविन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम और विशाखापत्तनम शामिल है। विशाखापत्तनम और गुवाहाटी 2-2 मैचों की मेजबानी करेंगे जबकि मोहाली के स्टेडियम में 4 और धर्मशाला में 3 मैच खेले जाएंगे। दिल्ली के हिस्से में 5 आईपीएल मैच आए हैं।
दिल्ली की टीम को अपने घर में सिर्फ 5 मैच खेलने का ही मौका मिलेगा
दिल्ली की टीम अरुण जेटली स्टेडियम में अपना पहला मैच रविवार, 13 अप्रैल को खेलेगी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी। इसके बाद दूसरा मैच बुधवार, 16 अप्रैल को दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। तीसरे मैच के लिए फैंस को 27 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा। इस तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मेहमान टीम होगी।