आरोपी टेक्सी चालक को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल: NN81

Notification

×

Iklan

आरोपी टेक्सी चालक को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल: NN81

08/03/2025 | मार्च 08, 2025 Last Updated 2025-03-08T13:46:24Z
    Share on

 Reported By: Jagdish Rathor 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


आरोपी टेक्सी चालक को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल: 

खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा नौ वर्षीय छात्र के साथ गलत हरकत करते पाया गया था जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई और आरोपी को धार दबोचा लेकिन यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता जब तक आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं होती जिससे अन्य लोगों को एक सिख मिल सके जिससे आगे किसी भी बेटी से इस प्रकार की हरकत करने की कोई जरूरत ना करें गुना में नाबालिग बालक-बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों में तत्परता पूर्वक कार्यवाहियां करते हुए इन अपराधों के अपराधियों पर गुना पुलिस कप्तान संजीवकुमार सिंन्हा, के निर्देशन में,सख्ती से कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी तारतम्य में सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया एवं उनकी टीम द्वारा शहर में कक्षा चार की एक छात्रा को घर से ल 'लाते-लेजाते समय टेक्सी चालक द्वारा छात्रा को बेडटच किये जाने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी टेक्सी चालक को चंद समय में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि शहर के एक निजी स्कूल में पड़ने वाली कक्षा 04 की 09 वर्षीय छात्रा ने अपने पापा के साथ गत् दिनांक 07 मार्च 2025 की शाम गुना कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह जिस टेक्सी से स्कूल जाती है उस टेक्सी के ड्रायबर अंकल बंटी खांन उसे पीछे वाली सीट से उठकार अपने बगल में बैठा लेते हैं और रास्ते में उसके शरीर पर जगह-जगह बैडटच करते हैं।