Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
आजमगढ़: जिले के बरदह क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा बग्घी पर सवार होकर जा रहा था। तभी बग्घी के साथ सजावट वाला गमला 11000 वोल्ट के तार से छू गया। इससे पूरी बग्धी में करंट उतर गया। वहीं घटनास्थल पर ही करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दूल्हा भी बेहोश हो गया। घटना के बाद बारात में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बग्घी में उतर गया करंट
दरअसल पूरा मामला आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके का है। यहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारात में बग्घी के साथ दो मजदूरों मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हा बेहोश हो गया। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी थी। पूरा मामला शनिवार रात का है। वहीं इस घटना से बारात में भगदड़ मच गई। पुलिस ने गबताया कि मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव आनी थी।
इस घटना से बारात में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई
पुलिस के अनुसार रास्ते में बारातियों के नाश्ता करने के बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा जिसके बाद बारात भैसकुर गांव के लिए आगे बढ़ी। इस दौरान कुछ मजदूर सिर पर सजावटी ‘लाइट’ वाला गमला लेकर चल रहे थे। तभी गमला 11000 वोल्ट के तार से छू गया और गमले सहित बग्घी करंट की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि करंट लगने से मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासियों गोलू (17) और मंगरु (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूल्हा बेहोश हो गया। इस घटना से बारात में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।