नवरात्र के प्रथम दिवस कपिलेश्वर मंदिर मे ,हिन्दू नववर्ष पर माता को चुनरी भेंट किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

नवरात्र के प्रथम दिवस कपिलेश्वर मंदिर मे ,हिन्दू नववर्ष पर माता को चुनरी भेंट किया गया : NN81

31/03/2025 | मार्च 31, 2025 Last Updated 2025-03-31T08:22:53Z
    Share on

 Reported By: Dinesh Kumar Netam 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


नवरात्र के प्रथम दिवस कपिलेश्वर मंदिर मे ,हिन्दू नववर्ष पर माता को चुनरी भेंट किया गया : 

बालोद - चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस व हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ पर नगर के नया पारा में कपिलेश्वर मंदिर प्रांगण में बालोद शहर की मातृशक्ति संगठन की बहनों ने  दीप प्रज्वलन कर माता को चुनरी अर्पण किया इस अवसर पर सभी मातृशक्तियों को सुहाग की सिन्दूर डिबिया और बिंदी  पत्ते का वितरण किया गया इस अवसर पर मंदिर में पहुंची महिला बहनों ने चुनरी गीत दीप ज्योति गीत अन्य सुन्दर भजन की प्रस्तुति दी वही बाल संस्कार केंद्र की जिला प्रमुख पूजा जैन ने सभी मातृ शक्तियों को हिन्दू नव बर्ष की शुभकामना दी और कहा की हमारा अपने स्वयं के प्रति अपने हिन्दु सनातन धर्म हमारे हिन्दु समाज के प्रति यह कर्तव्य बनता है की हिन्दु धर्म में वर्ष भर होने वाले सभी त्योहारों और व्रतो  को अत्यंत सुंदरता से और भव्यता से हिन्दु धार्मिक नियमों का पालन करते हुए मनाये जिससे हमारे हिन्दु सनातन धर्म की नींव को हमारी बुनियाद को कोई भी कमजोर ना कर सके और इसका असर हमारे आने वाली पीढ़ी पर भी हो अपने धर्म के प्रति हमेशा सजग रहे और अपने हिन्दु धर्म की संस्कृति,संस्कारो का पालन करना जाने और सीखे