Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दोनों ही देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ ही साथ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दिया - मोदी :
पोर्टलुइसः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-मॉरीशस की दोस्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहे हैं। दोनों ही देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के साथ ही साथ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस भारत का महत्वपूर्ण साझेदार है। दोनों देश एआई के क्षेत्र में मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। हर क्षेत्र में दोनों देश साथ-साथ हैं।
मॉरीशस पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी। इससे पहले दिन पीएम मोदी ने मॉरीशस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि मॉरिशस की मिट्टी में भारतीयों का खून-पसीना मिला हुआ है। उन्हें मॉरिशस में अपने लोगों के बीच होने का एहसास हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जब मॉरीशस आता हूं, तो ऐसा लगता है कि अपनों के बीच ही तो आया हूं। यहां की हवा, मिट्टी और पानी में अपनेपन का एहसास है।'
खान-पान के हिसाब से देखें तो मॉरिशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है
इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भाषा-बोली, खान-पान के हिसाब से देखें तो मॉरिशस में मिनी हिंदुस्तान बसता है। बिहार के साथ मॉरिशस का भावुक संबंध है। हम मिलकर बिहार को अपना गौरव वापस दिलाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, 'मॉरीशस के लोगों ने यहां की सरकार ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला लिया है। मैं आपके निर्णय को विनम्रता से स्वीकार करता हूं। ये भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान है।