आगामी त्यौहारों को लेकर तहसील परिसर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

आगामी त्यौहारों को लेकर तहसील परिसर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया : NN81

12/03/2025 | मार्च 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T08:30:23Z
    Share on

 Reported By: Rajkumar Mewada


आगामी त्यौहारों को लेकर तहसील परिसर में विशेष बैठक का आयोजन किया गया : 

सीहोर - श्यामपुर तहसील परिसर में आगामी त्योहार को लेकर शांति सीमित की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रशाशनिक विभाग पुलिस विभाग विधुत विभाग उपस्थित रहे।बैठक में त्यौहार पर कानून व्यवस्था,यातायात व्यवस्था,स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का फैसला लिया गया अधिकारियों में सभी समुदायों से मिल जुल कर त्यौहार मानने की अपील की।बैठक में थाना प्रभारी संध्या मिश्रा Si रामबाबू राठौर si अवनीश मौर्य नायब तहसीलदार धनजी राम मालवीय द्वारा नागरिकों किसी भी प्रकार के अभद्र व्यवहार या किसी धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और यहां तक की कानून उनको छोड़ेगा नहीं अपवाह पर ध्यान न देने किसी भी तरह की समस्या पर तत्काल पुलिस और प्रशासन से संपर्क करें। स्थानिये नागरिकों पूरा सहयोग का आश्वासन दिया इस मौके पर नगर रक्षा समिति के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे