Reported By: Deepak Soni
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
सम्पूर्ण सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न:
ताल - लसूडिया खेड़ी में = 12/03/2025 बुधवार को आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र के सामने सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक रतलाम सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र जिला चिकित्सालय के द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया इस दौरान BMO सर डॉक्टर देवेंद्र कुमार मौर्य की उपस्थिति में डाक्टर पूजा राठौर, डाक्टर प्रियांशु शर्मा, लगभग 210 मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ एचआईवी, वीडीआरएल, हेपेटाइटिस बी,सी, टी बी के साथ मरीजों का रक्तचाप , शुगर, की जांच की गई इस दौरान मरीजों को नि शुल्क दवाईयां भी दी गई, IEC प्रदान किया गया,1097 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया, एचआईवी के लक्षण एवं निदान के बारे में बताया गया इस शिविर को सफल बनाने के लिए, धर्मेंद्र बड़ोदिया आईसीटीसी परामर्शदाता, राहुल पाटीदार STS,संजय माली फार्मासिस्ट, महेश कटारा, निलेश पांचाल, लैब टेक्नीशियन, एसएसके ओआरडब्ल्यू नीलम मंसूरी, के साथ लसूडिया खेड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी रोहित पाटीदार , ममता पाटोदी, मनीषा भाटे ए एन एम, के साथ आशा सहयोगिनी हेमलता शर्मा, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता टीना राठौर, रुकमण बाई, भारत बाई, का सराहनीय सहयोग रहा| सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र के प्रोग्राम मैनेजर हरीश बिसेन ने बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे सम्पूर्ण सुरक्षा को लेकर जिला चिकित्सालय द्वारा छोटे बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर मरीजों को निशुल्क प्रशिक्षण, परामर्श के साथ दवाइयां भी नि: शुल्क प्रदान की जा रही है जिससे गंभीर बिमारियों पर रोक लगाई जा सके |