Reported By: Sharad Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
किसानों को उद्यानिकी खेती के लिए प्रेरित करने के उद्यानिकी अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश :
सीहोर, 08 मार्च, 2025 - कलेक्टर श्री बालागुरु के ने सीहोर जिले के ग्राम बड़नगर, बिजलोन, कुलांसकला में किसानों द्वारा की जा रही फूलों-फलों की खेती, दुग्ध प्रसंस्करण इकाई तथा कच्ची घनी तेल प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों तथा अधिकारियों फूलों-फलों की खेती तथा प्रसंस्करण इकाईयों के बारे में विस्तार से जानकारी । उन्हों प्रसंस्करण इकाईयों की प्रक्रिया के बारे में इकाई संचालकों से तकनीकी एवं प्रबंधकीय जानकारी ली।
कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सर्वप्रथम ग्राम बड़नगर के किसान श्री संजय शास्त्री द्वारा पाली हाउस एवं रोड नेट हाउस में की जा रही झरबेरा और गुलाब की खेती का अवलोकन किया और किसान श्री शास्त्री से इस खेती की लागत तथा लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्राम बिजलोन के किसान श्री हेमराज कुशवाहा द्वारा मल्चिंग विप ड्रिप से की जा रही खरबूजा की खेती का भी अवलोकन किया। इसके पश्चात कलेक्टर श्री बालागुरू के ने किसान श्री गोरेलाल द्वारा संचालित की जा रही दुग्ध प्रसंस्करण इकाई का भी भ्रमण किया और किसान से इस इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने ग्राम कुलांस कला पहुंचकर किसान श्री गजराज सिंह वर्मा द्वारा संचालित की जा रही कच्ची घानी तेल प्रसंस्करण इकाई का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान के कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के किसानों को उद्यानिकी की खेती के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों बताएं कि परंपरागत खेती की तुलना में व्यावसायिक कृषि को अपनाते हुए अधिक लाभ कमाया जा सकता है। भ्रमण के दौरान उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री राजकुमार सागर एवं संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।