खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा नानपारा के दुकानदारों के खाद्य पदार्थ के लिए गए नमूने: NN81

Notification

×

Iklan

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा नानपारा के दुकानदारों के खाद्य पदार्थ के लिए गए नमूने: NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T14:32:05Z
    Share on

 Reported By: Prakash Shrivastav

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा नानपारा के दुकानदारों के खाद्य पदार्थ के लिए गए नमूने : 

नानपारा बहराइच I आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय बहराइच के निर्देश के क्रम में आगामी होली त्यौहार पूर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, बहराइच द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.03.2025 को लक्ष्मी दुग्ध भण्डार, कानूनगोपुरा दक्षिणी के प्रतिष्ठान से पनीर, इकबाल किराना स्टोर, केवानागंज से जीरा साबूत, यासीन ट्रेडर्स, केवानागंज से सौंफ एवं कालीमिर्च साबूत, गुरुदीप सिंह परचूनिया, गुलामअलीपुरा, स्टेशन रोड के प्रतिष्ठान से राइस पापड, भूजिया नमकीन, आयूष ट्रेडर्स, केवानागंज से जीरा, कालीमिर्च, सी०पी० मिल्क एण्ड फूड प्रोडक्ट्स प्रा०लि० व किशन इण्टरप्राइजेज, विशुनपुर राहू, हाजी विलायत रोड से मिश्रित दूध के क्रमशः एक-एक नमूनें संग्रहीत किये गये। उक्त नमूनों को खाद्य विश्लेषक को जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार आज कुल 10 नमूनें संग्रहित किये गये है। फूड इंस्पेक्टर नानपारा डॉ अमर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि मिलावटखोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। इस मौके पर सहायक आयुक्त खाद्य-ll डॉ अमर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार, विवेक कुमार वर्मा, अजय सिंह, मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे I