Reported By: Aman Khan Inqualabi
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
अधिकारियों को विकास कार्यों के लिए किया निर्देशित
शुक्रवार दोपहर जनपद पंचायत ब्यावरा की साधारण सभा की बैठक नवीन बीआरसी भवन में आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क ,शिक्षा, चिकित्सा और अन्य विषयों को लेकर चर्चा की। बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार ने क्षेत्र के विकास और सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग की समस्त योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुए योजनाओं को लेकर बैठक रखे और जनता के बीच इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाए जिससे उनको अधिकतम लाभ मिल सके। इसके पश्चात उन्होंने जल निगम से चर्चा करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का विजन है कि हर घर में नल जल योजना के माध्यम से पेयजल सुविधा उपलब्ध हो, इस योजना से हमारा कोई भी गांव वंचित नहीं रहना चाहिए, वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग पानी को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करें और उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कर्मचारी पानी सप्लाई में लापरवाही कर रहा है उन पर आवश्यक कार्यवाही करें । उन्होंने पीएचई विभाग को कहा कि जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं या जिन्होंने कार्य नहीं किया है, उन पर वसूली जैसी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बिजली के बिल का भुगतान करना अत्यंत आवश्यक
एमपीईबी विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली हमारे जीवन की महत्वपूर्ण आवश्यकता है उसको सुचारू रूप से चालू रखने के लिए हमें बिजली के बिलों को समय पर भुगतान करना आवश्यक है। जनप्रतिनिधियों से मैं कहना चाहूंगा कि आप लोगों से बातचीत करे और उनके अंदर जागरूकता लाए कि जिन्होंने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया उनसे बिजली के बिल का भुगतान करे।
शिक्षा विभाग को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए और इसको लेकर अगर किसी भी प्रकार की कमी महसूस होती है तो मुझे बताएं ,उस समस्या के समाधान के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।
वेटरिनरी विभाग को धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता
इस दौरान उन्होंने वेटिनरी विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगों को कार्यालय से बाहर निकलकर धरातल पर कार्य करने की जरूरत है और आपके विभाग की विभिन्न योजनाओं का लोगों के बीच में प्रचार प्रसार किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष राधा जगदीश गुर्जर, जनपद उपाध्यक्ष सीमा कुंवर हिरेंद्र, जनपद सीईओ आर के मंडल, जनपद सदस्य,जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।