Reported By: Sharad Sharma
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पीड़ित को आरोपियों द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी, सर्व ब्राह्मण समाज ने की कार्रवाई की मांग:
सीहोर (श्यामपुर)। होली के जुलूस के दौरान श्यामपुर गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है। गांव के सरपंच एवं भाजपा नेता के परिवार ने पत्रकार सुनील शर्मा के भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने अब तक पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं की। उल्टा, भाजपा नेता के परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीड़ित को झूठे हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को श्यामपुर में होली का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान पीड़ित मुकेश शर्मा पर सचिन चौहान और राहुल चौहान ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पहले पीड़ित के साथ गाली-गलौज और मारपीट की ,घटना के बाद जब मुकेश शर्मा अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए श्यामपुर थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की
पीड़ित पर झूठे केस की धमकी
हमले के बाद आरोपी पक्ष सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीड़ित को झूठे हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहा है। इस तरह की धमकियों ने न केवल पीड़ित बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज को आक्रोशित कर दिया है।
सर्व ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन
घटना से आहत होकर सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि यदि पुलिस जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने पीड़ित को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही उचित कदम उठाएगी।
क्या मिलेगा पीड़ित को न्याय?
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष जांच करेगा या फिर आरोपियों का राजनीतिक रसूख इस मामले को दबा देगा? '