नगर पंचायत आमदी के नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों के विरोध व धरना प्रदर्शन के बाद अलग से होगा शपथ ग्रहण समारोह : NN81

Notification

×

Iklan

नगर पंचायत आमदी के नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों के विरोध व धरना प्रदर्शन के बाद अलग से होगा शपथ ग्रहण समारोह : NN81

04/03/2025 | मार्च 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T05:16:24Z
    Share on
Reported By: Pradeep ganjeer


नगर पंचायत आमदी के नवनिर्वाचित कांग्रेसी पार्षदों के विरोध व धरना प्रदर्शन के बाद अलग से होगा शपथ ग्रहण समारोह :      

धमतरी -  आज नगर पंचायत आमदी में दिनांक 03 मार्च  सोमवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था |  जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत आमदी द्वारा प्रोटोकॉल कि अवहेलना करते हुए शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण कार्ड में मुख्य नगर पालिका अधिकारी  द्वारा विधायक से बड़े महापौर को बताया गया हैं जो एक संवैधानिक पद का अपमान हैं  साथ मे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जो पोस्टर लगा था यैसा लग ही नहीं रहा था कि ये एक प्रशासनिक कार्यक्रम हैं इस कार्यक्रम के पोस्टर में  बीजेपीकरण करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओ का फोटो व झण्डा लगाया गया था मगर सम्मानीय विधायक का  फोटो नहीं लगाया गया था जो निश्चित ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत आमदी द्वारा पंचायत  राजनीतीक दबाव में आकर किया गया निंदनीय कृत्य हैं जो एक प्रशासनिक अधिकारी को शोभा नहीं देता |इस नींदनीय प्रशासनिक कार्य को देखते हुए विधायक जैसे संवैधानिक पद के गरिमा का सम्मान करते हुए कांग्रेसी पार्षदो ने शपथ ग्रहण समारोह का विरोध करते हुए नगर पंचायत आमदी में धरना प्रदर्शन किया और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए | जिसको लेकर पार्षदो ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौपा  इस आवेदन को नगर पंचायत अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए अपनी गलती स्वीकार करते हुए कांग्रेसी पार्षदो का शपथ ग्रहण समारोह अलग से 4 मार्च मंगलवार को सांस्कृतिक कला मंच में आयोजित करने का निर्णय लिया | कांग्रेसी पार्षदो ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा  इस तरह त्रुटिपूर्ण निंदनीय प्रशासनिक कार्यक्रम भविष्य में आयोजित नहीं होनी चाहिए |पार्षदो ने कहा इससे पहले भी धमतरी नगर निगम में भी कमिश्नर के द्वारा कार्ड पर विधानसभा धमतरी के प्रथम नागरिक का नाम नहीं था हलाकि कि बाद में  अलग से कार्ड छापया गया जिसमें धमतरी एवं सिहावा विधायक का नाम अतिथि में डाला गया