जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्द पूर्ण ढंग से शांति, सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील: NN81

Notification

×

Iklan

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्द पूर्ण ढंग से शांति, सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील: NN81

11/03/2025 | मार्च 11, 2025 Last Updated 2025-03-11T16:17:20Z
    Share on

 Reported By: Anil Joshi 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्द पूर्ण ढंग से शांति, सद्भाव के साथ होली मनाने की अपील: 

दुर्ग, 11 मार्च 2025/जिले की गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुए सौहार्द पूर्ण ढंग से शांति, सद्भाव के साथ होली मनाने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर  अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समिति सदस्यों के अलावा सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे। कलेक्टर के अपील पर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने जिले में सौहार्द पूर्ण ढंग से शांति, सद्भाव के साथ होली मनाने की अपनी सहमति दिये। समाज प्रमुखों ने होली के पर्व को बेहतर ढंग से मनाने अपने सुझाव जिला एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष रखें। जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि 14 मार्च को शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। सभी मदिरा दुकाने बंद रहेगी। नशे की हालत में घुमने वालों और माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। लोग किसी भी तरह से अफवाह से बचे। साथ ही होली के दिन किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देवें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों की उपयोग पर पाबंदी रहेगी। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। लोगों से विद्युत ट्रांसफार्मर, विद्युत तार, केबल लाईन के नीचे होली नहीं जलाने की अपील की गई। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। नदी-तालाबों में आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षित कर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा होली के दिन क्या करें, क्या ना करें और घटना-दुर्घटना पर त्वरित सूचना के लिए दूरभाष एवं मोबाईल नंबर प्रसारित किये जाएंगे। बैठक में एडीएम  अरविन्द एक्का, एएसपी  अभिषेक झा, एसडीएम  हरवंश सिंह मिरी सहित सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और सभी समाज प्रमुख उपस्थित थे।