दिनेश फलाहारी ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की राष्ट्रीय मंत्री रूबी आसिफ खान के बयान का हम समर्थन करते हैं: NN81

Notification

×

Iklan

दिनेश फलाहारी ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की राष्ट्रीय मंत्री रूबी आसिफ खान के बयान का हम समर्थन करते हैं: NN81

10/03/2025 | मार्च 10, 2025 Last Updated 2025-03-10T05:34:35Z
    Share on

 Reported By: Abhishek Singh

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


दिनेश फलाहारी ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की राष्ट्रीय मंत्री रूबी आसिफ खान के बयान का हम समर्थन करते हैं: 

मथुरा - श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के पक्षकार धर्मगुरु दिनेश फलाहारी ने कहा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की राष्ट्रीय मंत्री रूबी आसिफ खान के बयान का हम समर्थन करते हैं, यदि सरकार मंदिर बनाने की परमिशन देती है तो मंदिर बनाने का पूरा खर्चा श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को रूबी आसिफ खान को सुरक्षा देनी चाहिए, क्योंकि कुछ सिरफिरे मुस्लिम कटटरपंथी लोग रूबी आसिफ खान की हत्या कर सकते हैं. रूबी आसिफ खान पहले भी कह चुकी हैं कि मुगल शासक औरंगजेब ने हिंदुओं पर अत्याचार किया था, मुगल शासको ने हिंदुओं के बड़े-बड़े मंदिरों को तोड़कर के अबैध अतिक्रमण किया था, दिनेश फलाहारी ने कहा कि अब मुस्लिम महिलाओं में बहुत ही जागरूकता आ रही है, जो मुगल शासको ने हमारे मठ मंदिरों पर अवैध कब्जा किया था, वह अवैध कब्जा न्यायालय के बाहर भी हिन्दू और मुस्लिम भाइयों के द्वारा समझौता करके हटाया जा सकता है. यदि मुस्लिम भाई अपने ईदगाह मस्जिद को मथुरा मंदिर से हटाने के लिए तैयार हो जाए तो श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास मस्जिद को हटाने का और बनाने का पूरा खर्चा देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम भाइयों की मंदिर मस्जिद केस में समझौता के लिए  पेशकश कर चुके हैं. रूबी आसिफ खान मंदिर मस्जिद केस में समझौता करने के लिए पहल कर रही हैं.