Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

ग्राम इमलिया में एनएसएस स्वयंसेवक विभिन्न सामाजिक,एवम सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं अपना व्यक्तित्व विकास : NN81

 Reported By; Sharad Sharma 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


ग्राम इमलिया में एनएसएस स्वयंसेवक  विभिन्न सामाजिक,एवम सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कर रहे हैं अपना व्यक्तित्व विकास :

सीहोर, मध्यप्रदेश  - केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय  परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिसवीय  विशेष शिविर का आयोजन ग्राम इमलिया जिला  में 7 से 13 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसके पांचवे दिवस स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य अंतर्गत ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया एवम नालियों की सफाई की उसके पश्चात संस्कृत शास्त्रों के विभिन्न श्लोक सूक्ति एवम जनजागरूकता से जुड़े नारे लिखे जिसमे स्वच्छता,पर्यावरण,नारी सशक्तिकरण राष्ट्रीय एकता आदि से जुड़े नारे लिखे गए , शिविर अवधि में प्रति दिन स्वयंसेवक प्रातः 6 बजे से रात 10 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करते हैं जिसमे योग व्यायाम श्रमदान, परिसर स्वच्छता,जनजागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक,संस्कृत संभाषण शिविर  में एनएसएस के खेलकूद जिसमे राम रावण, रुमाल झपट्टा,बोलो भाई कितने इस प्रकार साधन रहित खेलों का आयोजन  होता है स्वयंसेवक बौद्धिक सत्र में विभिन्न विद्वानों विषय विशेषज्ञों से विभिन्न विषयों पर  चर्चा करते हैं, रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है जिसमे अलग अलग  प्रदेशों के लोक नृत्य, लोक गीत ,नाटक आदि का आयोजन किया जाता है,स्वयंसेवक भोजन का निर्माण स्वयं करते हैं  एवम शाम को ग्राम  संपर्क के माध्यम से ग्रामीण जीवन को समझते हुए अपने आपको भी ग्रामीण वातावरण एवम   कम सुविधाओं में कैसे  कैसे  सामंजस्य एवम मिलकर कार्य करना जीवन में आने वाली  समस्याओं  का निवारण करना सीखते हैं।  इस प्रकार विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास एनएसएस के माध्यम से होता है  शिविर का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राकेश कुमार वर्मा के  निर्देशन में किया जा रहा है, साथ ही परिसर के सहायक प्राध्यापक डॉ एस कृष्णा, डॉ गोकुलानंद तिवारी, एस टी पी  कनकवल्ली  सहयोग प्रदान कर रहे हैं  एवम मध्यप्रदेश,ओडिशा,उत्तराखंड, हरियाणा,उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के 108 स्वयंसेवक  सहभागिता कर  रहे हैं। परिसर निदेशक प्रो.रमाकांत पाण्डेय,सह निदेशक प्रो.नीलाभ तिवारी के संरक्षण में शिविर का आयोजन विधिवत हो रहा है,  ग्राम सरपंच श्री बबलेश पटेल के द्वारा शिविर में भरपूर सहयोग किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes