Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
तीन बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर युवती से शादी कर ली:
बिहार के बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीन बच्चों के पिता ने खुद को कुंवारा बताकर युवती से शादी कर ली। युवती को पत्नी बनाकर दो साल तक बाहर ही रखा। जब मामला सामने आया तो पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने शंभूगंज थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है।
पहली शादी 7 साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी
यह पूरा मामला किरणपुर गांव के राजेश कुमार जो गजाधर मंडल के पुत्र हैं से जुड़ा हुआ है। राजेश की पहली शादी 7 साल पहले मुंगेर जिले के रतनपुर गांव की ममता कुमारी से हुई थी जिससे दो बेटे और एक बेटी है। इस बीच राजेश का एक प्रेम प्रसंग भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा गांव की रिमझिम कुमारी से हो गया। रिमझिम के साथ राजेश ने शादी की लेकिन खुद को कुंवारा बताकर विवाह किया था। करीब दो साल तक वह उसे पत्नी के रूप में रखता रहा।
रिमझिम ने शंभूगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया
जब रिमझिम को सच्चाई का पता चला और उसने यह जाना कि राजेश पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं तो उसने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ और रिमझिम अपनी मां के साथ शंभूगंज थाना पहुंची जहां उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। रिमझिम ने शंभूगंज थाना में एक लिखित आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शंभूगंज थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि इस मामले में लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वहीं राजेश कुमार ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है