Reported By: Jitendra Solanki
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पुलिस द्वारा ढाबों दुकानों पर दबिश देकर अवैध शराब जप्त कुल 04 प्रकरण 18 लीटर किमती 5510:
आष्टा जिला सीहोर - पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही के निर्देश दिए हुए है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के निर्देशानुसार ओर श्री आकाश अमलकार एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर के द्वारा जावर क्षेत्र मे आज दिनांक 04.03.25 को थाना जावर में अलग अलग दुकानों और ढाबों को चेक करते आरोपी
1.भेरूसिंह ठाकुर पिता दिलीप सिंह उम्र 54 साल निवासी जावर जोड ,
2.राहुल ठाकूर पिता कुमेर सिंह ठाकुर उम्र 28 साल निवासी बमुलिया रायमल
3.बजेसिंह पिता हरिसिंह मालवीय उम्र 39 साल निवासी शेकूखेडा
4. जितेन्द्र सिंह ठाकुर पिता बजेसिंह ठाकुर उम्र 41 साल निवासी ग्राम झिल्ला के विरूध आबकारी एक्ट पंजीबद्द किये गये
जिनसे देशी/विदेशी के 61 क्वार्टर व अंग्रेजी शराब 15 केन कुल 18 लीटर शराब किमती 5510 रूपये की शराब जप्त की गयी ।
आरोपीगणो पर 77/25,78/25,79/25,80/25 धारा 34 आबकारी एक्ट के पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीता देअरवाल , प्रआर 419 सुरेश परमार ,प्रआर 46 मनोज वर्मा,आर 624 मनोज जाट, आर 323 महेन्द्र, आर 855 कमलेश, सैनिक 461 लाखन का सराहनीय योगदान रहा है ।