Reported By: Gopesh Sahu
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
पंचायत सचिवों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ हवन किया:
आज पाटन ब्लाक में पंचायत सचिवों ने अपने अनिश्चितकालीन आंदोलन के 9 वें दिन आंदोलन स्थल जनपद पंचायत पाटन के सामने भक्त माता कर्मा जी की जयंती मनाया और सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए यज्ञ हवन किया, आंदोलन स्थल पर सचिवों को हवन पूजन करते देख आसपास से ब्लाक और तहसील के कार्यों से आए आमजन भी सचिवों के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर हवन पूजन में शामिल हुए, इस अवसर पर ब्लाक सचिव संघ पाटन अध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर द्वारा जानकारी दी गई कि पंचायत सचिवों के आंदोलन से पाटन के सभी 108 पंचायतों में मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन, पेयजल व्यवस्था, आवास योजना सर्वेक्षण, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, नवीन सरपंचों का प्रभार और स्थायी समितियों का गठन सहित लगभग 200 प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक सचिवों के पक्ष में कोई निर्णय नहीं लिया गया है, गौरतलब है कि भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों को 100 दिनों के भीतर शासकीयकरण करने का वादा किया गया था, जिसे पूरा कराने के लिए पंचायत सचिवों को आंदोलन पर जाना पड़ा है।