Reported By: Vinod Khedule
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
प्रकृति को सहेजने और भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा करे पौधरोपण- राज्यपाल श्री रमेन डेका:
रायपुर, 18 मार्च 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सक्ती जिले के प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राज्यपाल श्री रमेन डेका ने सभी अधिकारियों को प्रकृति को सहेजने और भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने कहा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राज्यपाल श्री रमेन डेका द्वारा विभिन्न विभाग अंतर्गत एजेंडावार सभी बिंदुओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
राज्यपाल द्वारा सर्वप्रथम जल जीवन मिशन अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली गई साथ ही जिले में कार्यरत भारत वाहिनी समूह के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई तथा भारत वाहिनी समूह और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से विभिन्न गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए स उन्होंने पुलिस विभाग को नशा, मद्यपान व नशीली सिरप के उपयोग के रोकथाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिए स राज्यपाल द्वारा जिले में कार्यरत स्व-सहायता समूह की भी जानकारी ली गई तथा स्व-सहायता समूह के उत्पाद के विक्रय के लिए संबंधित अधिकारियों को मार्केटिंग पर भी फोकस करने कहा स उनके द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेते हुए सुव्यवस्थित ढंग से स्वच्छता संबंधी कार्यों को करने के निर्देश दिए स राज्यपाल ने आयुष विभाग के अधिकारी को योग का शिविर ज्यादा से ज्यादा आयोजित कर आमजन को योग के लिए जागरुक करने कहा।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से प्रकृति का संतुलन बनाए रखने, जल संचयन को बढ़ाने, पर्यटन को बढ़ावा देने, टीबी उन्मूलन, जैविक खेती, रेडक्रास, स्वच्छ भारत मिशन, असहाय, परित्यक्ता एवं वृद्धजनो की सहायता करने, सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने, मादक पदार्थों के परिवहन, विक्रय, भंडारण को प्रतिबंधित करने जैसे अन्य विषयों का धरातल पर उचित क्रियान्वयन करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल, कालेज ड्रापआउट युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर शिक्षा प्रदान की जाए तो ऐसे युवा रोजगार की ओर आगे बढं़ेगे और समाज के प्रति उनकी दिशा सकारात्मक होगी।
उन्होंने गिरते भू-जल स्तर में वृद्धि हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में कार्य करने कहा। राज्यपाल श्री डेका के प्रथम सक्ती जिला आगमन पर मोमेंटो भी भेट किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो, सहित जिले के अधिकारी उपस्थित थे।