Reported By: Aalok Kumar
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
महिला एकता सम्मेलन में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का जोरदार स्वागत:
प्रतापगढ़, मान्धाता - महिला सशक्तिकरण जैसे तमाम उद्देश्य को लेकर मिशन चलो गांव की ओर ग्रुप द्वारा तुलसी सदन हादी हाल में एक दिवसीय महिला एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया था इस एक दिवसीय महिला एकता सम्मेलन में बतौर प्रमुख अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद को आमंत्रित किया गया था मिशन चलो गांव की ओर ग्रुप द्वारा आयोजित एक दिवसीय महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण ही महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बना सकता है महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और मजबूत बनाने की जरूरत है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि मिशन चलो गांव की ओर ग्रुप द्वारा महिलाओं के सम्मान में बहुत ही सराहनीय आयोजन किया गया है इस तरह के आयोजन गांव गांव में होना चाहिए ताकि महिलाएं अपने अधिकार को लेकर जागरूक हो/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का मिशन चलो गांव की ओर ग्रुप द्वारा पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने मिशन चलो गांव की ओर ग्रुप और एक दिवसीय महिला एकता सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया/