अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की: NN81

Notification

×

Iklan

अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की: NN81

31/03/2025 | मार्च 31, 2025 Last Updated 2025-03-31T07:18:28Z
    Share on

     Reported By: NN81 @newsnation81tv 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की:

मऊरानीपुर। थाना मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदरवारा में आज एक 34 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते घर के अन्दर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति मनोज कुमार अहिरवार पुत्र हरिश्चन्द अहिरवार निवासी ग्राम भदरवारा थाना मऊरानीपुर ने कोतवाली प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पत्नी करिश्मा उम्र करीब 34 वर्ष फांसी की लगाने के कारण मृत्यु हो गई। मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि वह अखिलेश मिस्त्री के यहां सुधरवाने गया था। जब आज सुबह करीब 10 बजे वापिस आया तो मेरे घर का दरवाजा अन्दर से बन्द था। मेरी पत्नी करिश्मा घर के अन्दर थी। मैंने घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। तो वह नहीं खुला तो छत से पीछे के रास्ते घर में घुसा तो देखा की मेरी पनि करिश्मा फाँसी के फंदे से लटक रही थीम जिसकी फाँसी लगा लेने के कारण मृत्यु हो गयी है। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया