Reported By: Gajendra Bhargav
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
बकतरा किरार समाज के युवक के निर्मम हत्या आक्रोशित भीड़ ने किया चक्का जाम दलित परिवारों का आतंक, पुलिस अमले को सूचना के बाद समय पर नहीं पहुंची पुलिस पहुंच जाती तो बच जाती जान युवक की:
सूत्रों से जानकारी प्राप्त बकतरा में एक लडकी से दुराचार की असफल कोशिश करने के बाद उसकी सहज के माता-पिता से मारपीट वाले मामले में इस हत्या की घटना को जोड़कर देखा जा रहा है बता दे की छेड़छाड़ वाले मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं था जिस संबंध में लोगों का कहना है कि इस मामले से हरिजन और वंशकार समाज के अपराधी मानसिकता वाले युवक के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया घटना गुरुवार शुक्रवार के दरमियान रात 1:00 बजे की बताई जा रही है आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हो और उन्होंने उक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया
आरोपियों बुलंद हौसले का बताया जा रहा है अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि आरोपियों ने युवक की निर्मम हत्या कर उसके सब को बाकायदा उसके घर के सामने पटक कर चले गए और घटना के बाद परिजनों ने बकतरा पुलिस चौकी जाकर एक बजे रात को पुलिस को सूचना दी और सुबह घटनास्थल पर उपस्थित भीड़ आकर्षित हो गई और स्टेट हाईवे होशंगाबाद बरेली मार्ग पर चक्का जाम कर दिया वहीं कुछ छोटी-मोटी आगे चली घटना भी हुई पुलिस अमला अगर समय पर पहुंच जाता तो बब्लेश चौहान की जान बच जाती या
फिलहाल ग्राम बकतरा में भारी तादाद पुलिस फोर्सो शास्त्र की टीम मौजूद है और लोगों में शांति वाला अपील की जा रही है वहीं घटना के आरोपियों की धर पकड़ के लिए तमाम तरह के प्रयास पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं
थाना शाहगंज टी आईं पंकज वाडेकर से चर्चा में बताया की उपरोक्त आरोपी 302 धारा लगाई गई है और तीन व्यक्तियों के नाम सामने आए अभी रिपोर्ट का कार्य जारी है