Reported By: Satendra Kumar
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया, ग्रामीण पेयजल योजनांतर्गत पानी की महत्वत्ता एवं उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई:
मऊरानीपुर। विकास खण्ड सभागार में आज जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मऊरानीपुर आनन्द सिंह परिहार ने की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी मऊरानीपुर सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण पेयजल योजनांतर्गत पानी की महत्वत्ता एवं उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला समन्वयक मनरेगा द्वारा जल संवर्धन एवं अन्य ग्रामीण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पानी की उपलब्धता पर विचार व्यक्त किये गए। एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह योजना पंचायतों को हैंडओवर किया जाए। एवं प्रशिक्षक द्वारा इसके चलन एवं प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया।