ग्राम पंचायत - कलगामर के नवनिर्वाचित सरपंच ने पुरा किया अपना पहला वादा: NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम पंचायत - कलगामर के नवनिर्वाचित सरपंच ने पुरा किया अपना पहला वादा: NN81

19/03/2025 | मार्च 19, 2025 Last Updated 2025-03-19T14:58:30Z
    Share on

 Reported By: Chhavilaal Rathiya 


ग्राम पंचायत - कलगामर के नवनिर्वाचित सरपंच ने पुरा किया अपना पहला वादा:            

आपको बता दें कि करतला - ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत- -कलगामार के नवनिर्वाचित सरपंच श्री - नुकेश कुमार राठिया ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अपने जनघोषण पत्र में किए गए अपने वादों को ग्राम -तराईमार के होलीराम राठिया/ पिता श्री -जीवनाथ राठिया के सुभ विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 5100/-रुपए का आर्थिक सहयोग देकर अपना चुनावी वादा को पूरा किया और अपने इष्टदेव ठाकुरदेव जी से प्रार्थना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।