सिवनी- सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन ने लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर नगर मे बन रही सड़क को लेकर चर्चा किया। आज विधायक दिनेश राय मुनमुन ने विधानसभा मे लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह एवं प्रबंध निदेशक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भरत यादव जी से मुलाकात कर सिवनी नगर मे निर्माणाधीन सड़क को लेकर चर्चा किया। चर्चा के दौरान विधायक द्वारा सिवनी नगर मे निर्माणाधीन सड़क का चौड़ीकरण कराये जाने हेतु बात कही गयी। जिस पर मंत्री के निर्देशानुसार भरत यादव द्वारा दीपक आड़े एएम एमपीआरडीसी छिंदवाड़ा एवं कलेक्टर सिवनी सुश्री संस्कृति जैन को फोन कर मार्ग चौड़ीकरण के लिए रिवाइज्ड (संशोधित) इस्टीमेट बनाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही रिवाइज्ड (संशोधित) स्टीमेट अनुसार अनुमति एवं राशि स्वीकृत करने की बात कही गयी। ज्ञात हो कि सिवनी नगर मे निर्माणाधीन स्वीकृत टेंडर अनुसार नगर की जितनी चौडी सड़क वर्तमान मे है उसी मे डामरीकरण कार्य किया जाना था। इस अवसर पर श्री राय के साथ पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे।
› मध्यप्रदेश
› सिवनी ( मध्यप्रदेश)
विधायक दिनेश राय मुनमुन ने मार्ग चौड़ीकरण हेतु लोक निर्माण विभाग मंत्री से की मुलाकात: NN81