क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मंत्री पंवार ने की समीक्षा बैठक: NN81

Notification

×

Iklan

क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मंत्री पंवार ने की समीक्षा बैठक: NN81

03/03/2025 | मार्च 03, 2025 Last Updated 2025-03-03T05:42:31Z
    Share on

 Reported By: Aman Khan Inqualabi

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99  


क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर मंत्री पंवार ने की समीक्षा बैठक: 

ब्यावरा राजगढ़,- जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं इसमें कोई कोताही नहीं बरतूंगा , यह बात मंत्री पंवार ने  बैठक के दौरान अधिकारियों से कही।

रविवार को ब्यावरा रेस्ट हाउस के मीटिंग हाल में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार ने ब्यावरा विधानसभा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक रखी थी, जिसमें उन्होंने नगर यातायात व्यवस्था,पेयजल,बिजली,गेहूं खरीदी सहित विकास से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

इस दौरान मंत्री पंवार ने नगर पालिका और जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी शुरू होने वाली हैं जल व्यवस्था को सुधारे, जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए, पानी की व्यवस्था में कोई गड़बड़ करे तो उस पर भी कार्यवाही करे।


इस दौरान सुठालिया पार्वती परियोजना में अवार्ड को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई

बैठक के दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा,एसडीएम गीतांजलि शर्मा, एसडीओपी प्रकाश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह, नगर पालिका सीएमओ इकरार अहमद, ब्यावरा सिटी थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़, ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।