Reported By: NN81 X @newsnation81tv
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
दुल्हन का अपहरण करने वाली घटना का गुना पुलिस ने किया खुलासा आरोपी किया गिरफ्तार:
गुना, मध्य प्रदेश -देवास और इंदौर के सात आरोपियों ने किया था दुल्हन का अपहरण, शेष फरार दो आरोपियों की तलाश जारी| गौरतलब है कि बीती दिनांक 02 मार्च 2025 को जिले के धरनावदा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर कुछ बदमाशों द्वारा एक दुल्हन का अपहरण किये जाने की सनसनीखेज घटना की गई थी। दुल्हन के अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और महज कुछ ही घंटों के भीतर ही पांच आरोपी देवास जिले से पकड़कर दुल्हन को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया । साथ ही अपहरण के इस घटनाक्रम में उपयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी भी जप्त की गई है । नव विवाहित दुल्हन के अपहरण की उपरोक्त घटना तब घटित हुई जब राजस्थान के सबाई माधौपुर जिले की बारात अशोकनगर जिले में वैवाहिक रस्म उपरांत दुल्हन को लेकर बापस राजस्थान लौट रही थी, सुबह करीबन 10 बजे दूल्हा- दूल्हन की कार जैसे ही गुना जिले के धरनावदा थानांतर्गत हाईवे के ग्राम देहरी के पास पहुंची तो पुलिस चौकी रुठियाई , उनकी कार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी एवं एक पल्सर मोटर सायकिल से आये 6-7 बदमाशों ने रोक लिया, इसके बाद बदमाशों द्वारा कार में तोड़फोड़ कर और कार में सबार दूल्हे व अन्य लोगों को डरा- धमकाकर दुल्हन को जबरन अपने साथ गए। दुल्हन के अपहरण की उक्त घटना घटित होने के बाद दूल्हा एवं अन्य बाराती जिले के धरनावदा थाने की रुठियाई चौकी पहुंचे और जहां पर दुल्हन के अपहरण का पूरा बाकया पुलिस को बताया | जिले से दुल्हन के अपहरण के उपरोक्त घटनाक्रम के गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा घटना को गंभीरता से लिया और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़कर दुल्हन को सुरक्षित दस्तयाब करने सफलता हासिल की