हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी और करवा दी पति की हत्या -औरैया : NN81

Notification

×

Iklan

हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी और करवा दी पति की हत्या -औरैया : NN81

25/03/2025 | मार्च 25, 2025 Last Updated 2025-03-25T14:09:49Z
    Share on

 Reported By: Dilip Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


औरैया,  उत्तर प्रदेश : हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी और करवा दी  पति की हत्या

शादी को हुए हैं अभी केवल 15 दिन 5 मार्च को हुई थी शादी

प्रेमी के साथ मिलकर दिया इस साजिश को अंजाम

खेत में पड़ा मिला था पति का शव

मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस की पड़ताल ने खोल दी सारी परतें

हत्यारा प्रेमी जेल की सलाखों में तीन और हुए गिरफ्तार।

हत्यारा प्रेमी असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया मृतक पति की पत्नी भी जेल की सलाखों में। 

घर वालों की मर्जी के चलते मजबूर होकर आरोपी पत्नी ने की थी शादी 

दिबियापुर सेहुद मंदिर के पास रहने वाला है 21 वर्षीय दिलीप

सहार थाना क्षेत्र का मामला