Reported By: Khemraj Singh
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
लांजी सीएमओ नगर पालिका के द्वारा अपात्र महिला को दिया जा रहा है लाडली बहना योजना का लाभ, विभागीय अधिकारी के द्वारा उड़ाया जा रहा है शासन की योजनाओं की धज्जियां :
बालाघाट जिले के विकासखंड लांजी मुख्यालय के नगर परिषद में एक मामला प्रकाश में आया है की पार्षद की पत्नी को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाया जा रहा है जो की आवेदीका अपात्र श्रेणी में आती है है इस संबंध में लांजी निवासी आशीष भंडारकर के द्वारा दिनांक 11 3.2025 को जनसुनवाई बालाघाट में लिखित शिकायत प्रस्तुत कर बताया गया कि नगर परिषद लांजी के पार्षद किशोर रामटेकर की पत्नी को लाडली बहना योजना का नगर परिषद लांजी के द्वारा लाभ दिलवाया जा रहा है शिकायत करता द्वारा उच्च स्तरीय जांच वसूली एवं जुर्माना कर पार्षद के ऊपर कलेक्टर बालाघाट से दंडात्मक एवं पद से पृथक करने की कार्यवाही करवायें जाने की मांग की गई है