सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़न मे मोटर विहिकल एक्ट तहत की गई कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़न मे मोटर विहिकल एक्ट तहत की गई कार्यवाही : NN81

06/03/2025 | मार्च 06, 2025 Last Updated 2025-03-06T11:05:19Z
    Share on

Reported By: Maniran Soni 
Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99



छोटे-बड़े वाहनों की जाँच पड़ताल एवं बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों पर की गई चलानी कार्यवाही- कोतवाली प्रभारी: 

एमसीबी/मनेंद्रगढ़- सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के द्वारा   दिनांक 04/03/25 को एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार तथा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगावंकर के मार्गदर्शन में सिटीकोतवाली मनेंद्रगढ़ के प्रभारी सुनील तिवारी द्वारा  कोतवाली के सामने अपनी टीम के साथ सड़क पर चल रहे दुपहिया एवं चारपहिया वाहनों  के कागजात, लाइसेंस, बीमा आदि एवं बैगर हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों की जांच करते हुए मोटर विहिकल एक्ट के तहत कार्यवाही की है। 

सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि आज 13 वाहनों के खिलाफ मोटर विहिकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही की जिसमे 11000 रुपये समंस शुल्क प्राप्त हुआ।  इस एमवी एक्ट की कार्यवाही में  कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी,उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह, सह. उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रिंस राय, राकेश शर्मा, राजकुमार सेन, रवि साहू एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।