नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखिकरण सह परिचयात्मक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन: NN81

Notification

×

Iklan

नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखिकरण सह परिचयात्मक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन: NN81

18/03/2025 | मार्च 18, 2025 Last Updated 2025-03-18T16:42:36Z
    Share on
Reported By: Krishna kumar
Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99

नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखिकरण सह परिचयात्मक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन: 

 सूरजपुर छत्तीसगढ़/ सूरजपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नन्दनी साहू के मार्गदर्शन एवं उपसंचालक पंचायत ऋषभ सिंह चंदेल के निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र सूरजपुर में नवनिर्वाचित सरपंचों का उन्मुखिकरण परिचयात्मक प्रशिक्षण 17 से 30 मार्च तक जिले में आयोजित किया जाना है। प्रथम दिवस में सूरजपुर के सरपंचों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें राज्य के निर्देशानुसार निर्वाचित सरपंचों को उनके अधिकार, कर्तव्य, पंचायत के योजना की सामान्य जानकारी प्रदाय करना, ई-ग्राम पोर्टल में सरपंचों की मूलभूत जानकारी अद्यतन करना, जेम पोर्टल में सरपंचों का पंजीयन हेतु शासकीय ई-मेल आईडी हेतु जानकारी एकत्र करना, सरपंचों का डीएसी बनाए जाने हेतु बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन संपन्न कराना एवं सरपंचों को ऑनलाइन भुगतान के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सत्र संकाय सदस्य निरोज सिंह के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में रामकृपाल दुबे, हिरण कुजूर, आकाश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।