बड़ौदा खुर्द में उपसरपंच चुनाव सफल हुआ: NN81

Notification

×

Iklan

बड़ौदा खुर्द में उपसरपंच चुनाव सफल हुआ: NN81

09/03/2025 | मार्च 09, 2025 Last Updated 2025-03-09T06:16:50Z
    Share on

 


बड़ौदा खुर्द में उपसरपंच चुनाव सफल हुआ:

कवर्धा सहसपुर/लोहारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ौदा खुर्द  से वार्ड क्रमांक 04 से  नवनिर्वाचित उपसरपंच मथुरा बाई रामकुमार छेदावी अपने ग्राम पंचायत से कुल 04 वोटों से प्रचंड मतों से जीत हासिल किया,ग्राम पंचायत बड़ौदा खुर्द में  कुल 12 वार्ड है,इस जीत से नवनिर्वाचित उप सरपंच में भारी उत्साह उमंग है,

नवनिर्वाचित उप सरपंच ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं हम सभी जनता की है,इन सभी के सहयोग से हमे प्रचंड मतों से बहुमत प्राप्त हुआ,उन्होंने कहा कि जीत हासिल करन अकेला नहीं है इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सभी का सहयोग प्यार स्नेह भरपूर मिला,नवनिर्चित उपसरपंच ने सभी अपने पंचों तथा पंचायत के सभी जनताओं का आभार जताया,