होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए लांजी थाने से निकल गया फ्लैग मार्च , बिना नंबर के गाड़ियों में रेडियम चिपक कर की गई चालानी कार्रवाई: NN81

Notification

×

Iklan

होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए लांजी थाने से निकल गया फ्लैग मार्च , बिना नंबर के गाड़ियों में रेडियम चिपक कर की गई चालानी कार्रवाई: NN81

11/03/2025 | मार्च 11, 2025 Last Updated 2025-03-11T16:49:00Z
    Share on

 Reportee By; Khemraj Singh

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए लांजी थाने से निकल गया फ्लैग मार्च , बिना नंबर के गाड़ियों में रेडियम चिपक कर की गई चालानी कार्रवाई:

बालाघाट जिले के लांजी थाना में होली एवं रमजान पर्व को देखते हुवे लांजी टी आई दिनेश सोलंकी के मार्गदर्शन में दिनांक 11 3.2025 को फ्लैग मार्च निकालकर नगर भ्रमण किया गया फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, एस आई संजय सिंह किरार ,एएस आई महेश बिसेन , देवराज सिंह धुर्वे, तोप सिंह उइके , महेश तुरकने , प्रधान आरक्षक संदीप सोनकर आरक्षक, चेतन सोनी, आशुतोष राजपूत, महेंद्र कुशवाह, जय सूर्या वर्मा, संजय भजेकर, सुजीत पाल, राजेश जन्गेला, विजय सिसोदिया, सचिन बुंदेला, नरेंद्र सोनवे, चंचलेश यादव, राजेश खुर्राम, महिला आरक्षक अनारकलीभारतद्वाज, सैनिक अरविंद भंडारकर कर्मचारी सम्मिलित रहे तत्पश्चात लांजी थाने के द्वारा वाहन चेकिंग का कार्य किया गया जिसमें बिना नंबरों की गाड़ियों में रेडियम चिपाकर चालान की कार्यवाही की गई वाहन चेकिंग करते समय थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, एएस आई, महेश बिसेन, आरक्षक आशुतोष राजपूत, महेंद्र कुशवाहा, जय सूर्य वर्मा, संजय भाजेकर, महिला आरक्षक अनारकली भारद्वाज, सैनिक अरविंद भंडारकर का भरपूर योगदान रहा