Reported By: Gopesh Sahu
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया सौजन्य मुलाकात;
सेलू द न्यूज।। छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति शनिवार को कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा किया गया। दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष के पद पर पाटन क्षेत्र के ग्राम धौराभांटा निवासी पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग एवं किसान नेता राकेश ठाकुर को नियुक्त किया गया। राकेश ठाकुर को जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन के बाद आज माना एयरपोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट से नवनियुक्त कांग्रेस दुर्ग जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सीधे पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक पाटन श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात करने उनके पदुमनगर भिलाई 3 निवास पहुंचे । जहां जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर नवीन दायित्व के लिए आभार व्यक्त किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक गतिविधि व संगठनात्मक चर्चा भी हुआ।