किसान को अवैध खनन का विरोध करना पड़ा भारी, खनन माफियाओं की शिकायत पर किसान पर लिखा मुकदमा: NN81

Notification

×

Iklan

किसान को अवैध खनन का विरोध करना पड़ा भारी, खनन माफियाओं की शिकायत पर किसान पर लिखा मुकदमा: NN81

12/03/2025 | मार्च 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T12:21:20Z
    Share on

 Reported By: Satendra Kumar 

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99 


किसान को अवैध खनन का विरोध करना पड़ा भारी, खनन माफियाओं की शिकायत पर किसान पर लिखा मुकदमा:

झांसी जनपद  के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नवादा बालू घाट पर हो रहे अवैध खनन 

खनन की किसानो द्धारा अधिकारियों से कई बार  शिकायत की गई। जिस पर कोई कार्यवाही न कर उल्टे किसान के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया। 


पीड़ित किसान अब अपनी समस्या को लेकर अधिकारियो के चक्कर काट रहा है।

नवादा निवासी किसान ने उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकार मऊरानीपुर को शिकायती पत्र देकर बताया है कि क्षेत्र के कुछ दबंग खनन माफिया द्वारा आए दिन सपरार नदी के नवादा घाट पर बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई। जब तक प्रशासन वहां पहुंचता तब तक खनन माफिया वहां से भाग खड़े हो जाते।

आपको बता दें सपरार नदी के पास किसान की जमीन है। खनन माफिया मेरी जमीन में से बालू के ट्रैक्टर ट्रॉली निकालते हैं जिससे फसल का नुकसान होता है। जिसकी वजह से हम खनन का विरोध करते हैं।

कल सपरार नदी के घाट पर बालू माफिया खनन कर रहे थे तो मुझे जानकारी हुई तो में और मेरा भतीजा और कुछ गांव के लोग पहुंचे हम लोगो ने खनन माफिया को मना किया तो वह हम लोगो से लड़ने लगे और ट्रेक्टर ट्राली लेकर भाग गए। और उक्त लोगों ने मेरे ऊपर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया।

प्रार्थना पत्र में मेरे ऊपर लिखे मुकदमे जांच कराये जाने की मांग की गई है।