Reported By: Gopesh Sahu
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
उपमुख्यमंत्री अरुण साव कर्मा महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह अमलेस्वरडीह में प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होंगे:
सेलूद, रायपुर। तहसील साहू संघ पाटन द्वारा झीट परिक्षेत्र के ग्राम अमलेश्वर डीह में 19 एवं 20 अप्रैल को भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि शामिल होने आज तहसील साहू संघ पाटन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिलकर उनकी सहमति लिए। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने आयोजन में शामिल होने की अपनी सहमति प्रदान किए। वे द्वितीय पहर में वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे।