Reported By: Vinod Khedule
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
28 अप्रैल 2025, नया रायपुर:
नया रायपुर मिलिट्री स्टेशन में आयोजित समारोह में ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया के कमांडर का पदभार संभाला. ब्रिगेडियर बावा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला से प्रशिक्षण प्राप्त कर 131 वायु रक्षा रेजिमेंट में जून 1995 मे कमिशन हुए. उन्होंने अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान विभिन्न कमांड, स्टाफ और अनुदेशात्मक पदों पर कार्य किया है, जिसमें वायु रक्षा रेजिमेंट तथा बख्तरबंद ब्रिगेड की कमान महत्वपूर्ण हैं. कमान संभालने पर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने सब एरिया के सभी पदों को उनके अच्छे काम के लिए बधाई दी और आगे भी राष्ट्र तथा सेना के लिए ऐसे ही लगन के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया.